White आज मैने फिर तुम्हे दिल से आवाज दी है देखना है मेरी आवाज तुम तक कब पहुंचती है वैसे तुम्हारी लेखनी और आवाज का कायल हूं तुम्हें जब भी पढ़ा है या फिर जब भी सुना है इक अलग ही रंग उभरकर सामने आया है अहसास जिनका जिक्र अक्सर लेखनी में होता है तुम उन्हें शब्दों में पिरोकर इक आकार देती हो तुम्हारी अल्हड़ पन वाली बातें भी कमाल ही है वैसे तो मैं किसी का भी इंतजार नहीं करता लेकिन तुम्हारी लिखी एहसासों से भरी लेखनी जिसका इतंजार में अब अक्सर करने लगा हूं या कुछ यूं कहूं तुम्हारी हृदयस्पर्शी लिखावट जिसकी मैं फिलहाल गिरफ्त में आ गया हूं ©ANOOP PANDEY #Sad_Status Sonia Anand