Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आज मैने फिर तुम्हे दिल से आवाज दी है

White  आज  मैने  फिर  तुम्हे  दिल  से आवाज  दी  है 
देखना है मेरी आवाज तुम तक कब पहुंचती है
वैसे तुम्हारी लेखनी और आवाज का कायल हूं 
तुम्हें  जब भी  पढ़ा है या  फिर जब भी सुना है 
इक  अलग  ही  रंग  उभरकर  सामने  आया है 
अहसास जिनका जिक्र अक्सर लेखनी में होता है 
तुम उन्हें शब्दों में पिरोकर इक आकार देती हो 
तुम्हारी अल्हड़ पन वाली  बातें भी कमाल ही है 
वैसे  तो  मैं  किसी का भी इंतजार नहीं करता 
लेकिन तुम्हारी लिखी एहसासों से भरी लेखनी 
जिसका  इतंजार में अब अक्सर करने लगा हूं 
या  कुछ यूं  कहूं तुम्हारी हृदयस्पर्शी लिखावट 
जिसकी  मैं   फिलहाल  गिरफ्त  में आ गया हूं

©ANOOP PANDEY #Sad_Status   Writer  SHIVAM MISHRA  R Ojha  pramodini Mohapatra  Sonia Anand
White  आज  मैने  फिर  तुम्हे  दिल  से आवाज  दी  है 
देखना है मेरी आवाज तुम तक कब पहुंचती है
वैसे तुम्हारी लेखनी और आवाज का कायल हूं 
तुम्हें  जब भी  पढ़ा है या  फिर जब भी सुना है 
इक  अलग  ही  रंग  उभरकर  सामने  आया है 
अहसास जिनका जिक्र अक्सर लेखनी में होता है 
तुम उन्हें शब्दों में पिरोकर इक आकार देती हो 
तुम्हारी अल्हड़ पन वाली  बातें भी कमाल ही है 
वैसे  तो  मैं  किसी का भी इंतजार नहीं करता 
लेकिन तुम्हारी लिखी एहसासों से भरी लेखनी 
जिसका  इतंजार में अब अक्सर करने लगा हूं 
या  कुछ यूं  कहूं तुम्हारी हृदयस्पर्शी लिखावट 
जिसकी  मैं   फिलहाल  गिरफ्त  में आ गया हूं

©ANOOP PANDEY #Sad_Status   Writer  SHIVAM MISHRA  R Ojha  pramodini Mohapatra  Sonia Anand
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon6