कहानी अलग सही दर्द तो एक होगा, नारी के जीवन का सार तो आज भी वहीं होगा, "तुम लड़की हो" ये बात कभी ना कभी हर नारी के जीवन का आधार रहा होगा, रात को बाहर जाना नहीं उन दिनों में रसोई में आना नहीं समय बदला तो जरूर होगा, मग़र नारी को फ़िर भी कभी ना कभी किसी ना किसी बात पर रोका तो होगा, "तुम लड़की हो" ये कहकर तुम्हारे सपनों को रौंदा होगा, तुम्हें आगे बढ़ने से रोका होगा, पर तुम रुकना नहीं कभी किसी के सामने झुकना नहीं सपने पूरे कर उनकी बातों को ग़लत साबित करना होगा, "तुम लड़की हो" इसीलिए तुम्हें आज अपनों से भी सही के ख़ातिर लड़ना होगा, ©Anushka Sharma #नारी #Justathought #Silence #letsdoit #Hope #girl #Life #dilkibaat