Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो श्रोताओ मैं कविता हूँ जिसमें भावनायें मत्स्य

सुनो
श्रोताओ
मैं कविता हूँ
जिसमें भावनायें
मत्स्य कन्या सी
लहराती बलखाती
तैरती है वह सरिता हूँ !
मैं ही गन्धर्वों का गीत हूँ
हृदय का संगीत हूँ
जो मन को तृप्त करे
वह नवनीत हूँ !
जो मत्स्य गन्ध महकाए
मैं वह वनिता हूँ
जो सुबह को चेहकाये
मैं वही शुचिता
शाम को बहकाये
वह मादकता भी ! #yqbaba 
#yqdidi 
#yqdada 
Best YQ Hindi Quotes  
#yqhindipoetry 
#कविता_और_चिंतन 
#निर्झर 🗡️
कविता.... मेरी अतुकांत🙏🍁🍂 #YourQuoteAndMine
सुनो
श्रोताओ
मैं कविता हूँ
जिसमें भावनायें
मत्स्य कन्या सी
लहराती बलखाती
तैरती है वह सरिता हूँ !
मैं ही गन्धर्वों का गीत हूँ
हृदय का संगीत हूँ
जो मन को तृप्त करे
वह नवनीत हूँ !
जो मत्स्य गन्ध महकाए
मैं वह वनिता हूँ
जो सुबह को चेहकाये
मैं वही शुचिता
शाम को बहकाये
वह मादकता भी ! #yqbaba 
#yqdidi 
#yqdada 
Best YQ Hindi Quotes  
#yqhindipoetry 
#कविता_और_चिंतन 
#निर्झर 🗡️
कविता.... मेरी अतुकांत🙏🍁🍂 #YourQuoteAndMine