Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर आज हालात ने कमज़ोर कर दिया फिर हसिं ने

फिर  आज  हालात  ने  कमज़ोर  कर  दिया 
फिर हसिं  ने  मेरी  गली  को  छोर दिया 

लेकिन  कब  तक  बगल  मे  गम  का  आशियाना  है 
कल  फिर  से  मुस्कुराहात  को  लौट  आना  है 


हा  तु  जीत  ज़रूर  जाती  है  इस  खेल मे 
तेरे  जाल  मे  फस  कर  हो  जाता  फेल  मैं 

लेकिन  उस  सफल  एहसास  का  मजा  तभी  आना  है 
जब  100 मायुशी को  चख  के  तुझे  गले  लगाना  है 


आखिर  कब  तक  तु  मुझे  हरा  पायेगी 
कब  तक  मेरे  मंजील  के  बीच  आयेगी 

 पल  भर  मे  तेरे  वजूद  को  चूर  चूर  हो  जाना  है 
बस  कुछ  वक़्त  और  ठहर  क्यूँकी  अब  आना  अपना  जमाना  है #hope
#Umeed
#Positiveness
फिर  आज  हालात  ने  कमज़ोर  कर  दिया 
फिर हसिं  ने  मेरी  गली  को  छोर दिया 

लेकिन  कब  तक  बगल  मे  गम  का  आशियाना  है 
कल  फिर  से  मुस्कुराहात  को  लौट  आना  है 


हा  तु  जीत  ज़रूर  जाती  है  इस  खेल मे 
तेरे  जाल  मे  फस  कर  हो  जाता  फेल  मैं 

लेकिन  उस  सफल  एहसास  का  मजा  तभी  आना  है 
जब  100 मायुशी को  चख  के  तुझे  गले  लगाना  है 


आखिर  कब  तक  तु  मुझे  हरा  पायेगी 
कब  तक  मेरे  मंजील  के  बीच  आयेगी 

 पल  भर  मे  तेरे  वजूद  को  चूर  चूर  हो  जाना  है 
बस  कुछ  वक़्त  और  ठहर  क्यूँकी  अब  आना  अपना  जमाना  है #hope
#Umeed
#Positiveness
aakashjaj5684

Aakash Jaj

New Creator