पता है.... जब एक लड़का कोई गलत कदम उठा लेता है और इस दुनियां को छोड़ कर चला जाता है.... फिर उसके सब दोस्त रिश्तेदार अड़ोसी पड़ोसी सब यही कहते है.... एक बार बात तो करता एक बार बताया तो होता....... हो सकता है हम उसके लिये कुछ कर सकते..... पर जब तक जिंदा है चीख रहा है तब तक कोई सुनने वाला नही है..... इसका ही नाम दुनियां है ये तुम्हारे बारे में अच्छा सिर्फ तब सोचेगी जब तुम इस दुनियां में नही रहोगे...... तो मेरे दोस्त इस दुनियां के बारे में मत सोचो.... अगर अच्छे बन के नही रह सकते तो बुरे बन कर रहो..... जो तुम्हे दर्द दे रहा है उसको एहसास कराओ की एक अच्छे इंसान के साथ बुरा करने का नतीजा क्या होता है..... पर लड़ो हारो मत..... ये दुनियां अच्छे लोगो का साथ भले ना दे.... पर बुरे लोगो को सर झुका कर सलाम करती है.......... #anilduaannu ©anil dua #LetMeDrowm #pain #alone #Nojoto