Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिताजी संग बिताया समय ही, जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल

 पिताजी संग बिताया समय ही,
जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल था..!

जिनके मार्गदर्शन की वजह से ही,
ज्येष्ठ हर एक कल था..!

मोहब्बत की नदियाँ बहती थी तभी,
ख़ूबियों का मीठा फल था..!

अब तो कड़वाहट नज़र आती है,
व्यवहार में अपनों के ही..!

पहले पिताजी की शरण में,
हर एक समस्या का हल था..!

द्वेषभावना का सामना करना पड़ रहा है हमें,
कभी समुन्दर जैसे लोगों में भी मीठा जल था..!

©SHIVA KANT
  #lonely #pitajisangbityasamay