Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुभकामनाएं ------------------- पूरी हों आपकी सभी स

शुभकामनाएं
-------------------
पूरी हों आपकी सभी संभावनाएं।
ना अधूरी रहें आपकी कामनाएं ।
हर्षित हो मन उत्फुल्ल भावनायें!
नववर्ष की आपको शुभकामनाएं।
ग़म का लम्हा गुजर चुका
वह याद ना आए।
दर्द कोई पिछला ना उभरे
कोई ज़ख्म न खाए।
फूल खिले आँगन में तेरे
और ख़ुश्बू आए।
मन का अँधियारा ओझल हो
उजला उजला सा हो जाए।
तुम कर पाओ नव नूतन सृजनाएँ
नव वर्ष की आपको शुभकामनाएं। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी
शुभकामनाएं
-------------------
पूरी हों आपकी सभी संभावनाएं।
ना अधूरी रहें आपकी कामनाएं ।
हर्षित हो मन उत्फुल्ल भावनायें!
नववर्ष की आपको शुभकामनाएं।
ग़म का लम्हा गुजर चुका
वह याद ना आए।
दर्द कोई पिछला ना उभरे
कोई ज़ख्म न खाए।
फूल खिले आँगन में तेरे
और ख़ुश्बू आए।
मन का अँधियारा ओझल हो
उजला उजला सा हो जाए।
तुम कर पाओ नव नूतन सृजनाएँ
नव वर्ष की आपको शुभकामनाएं। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी