Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोशिशें जारी हैं उन्हें भूल जाने की कमबख्त ये रात

कोशिशें जारी हैं उन्हें भूल जाने की
कमबख्त ये रात उसकी फ़िर से याद दिला जाती है,
जब भी देखते हैं ख़ुद को आईने में हम
कहां दिखता हूं मैं मुझमें वो नज़र आ जाती है..

©Balwinder Pal
  #रात

#रात

2,399 Views