The last page of notebook व्यक्ति के अंदर असीम शक्ति और असीम संभावनाएं हैं । जिस व्यक्ति ने अपनी शक्ति और संभावनाओं को जितना देखा है, पहचाना है, वह उतने आगे तक जा सकता है। सफल व्यक्ति वह नहीं है जिसने दुनिया देखी है । सफल व्यक्ति वह है जिसने अपनी शक्ति और संभावनाओं को पहचान लिया है और उनके अनुरूप कार्य करता है। ©शुभम जैन सिद्ध #lastpage