कभी फुरसत से मिलना कुछ बात करनी है, अब चिट्ठियों से नहीं साथ बैठ कर बात करनी है।। तुमसे शिकायतें लाख करनी है, मुझे तुमसे तुम्हारी ही बात करनी है।। आंखें खोलूं तो तुम्हारा चेहरा ,बन्द करूं तो तुम्हारा चेहरा, मुझे मेरे ही दिल से बगावत करनी है।। दिल की दूरी नहीं है हमारे दरमियान, आ जाओ , मेरे दिल को तुम्हारे दिल से गुफ्तगू करनी है।। कभी फुरसत से मिलना कुछ बात करनी है, अब चिट्ठियों से नहीं साथ बैठ कर बात करनी है।। 🍁🍁🍁💞💞🥰 2 line collab please 🤗 #cinemagraph #yqdidi #aajao #yaadein_teri #gujarish #saarikaquotes #tumaurmain