आने वाला पल आने वाले पल को चलो अपना दोस्त बनाते है कुछ उसकी सुने कुछ अपने किससे उसे सुनाते है गलतियां की है बहुत बीते हुए पलों में कसम लेते है ये गलतियां कर के फिर नहीं दोहराते हैं समय और रिश्तों की कद्र करेंगे अब की बार चलो ये प्रण ले कर आने वाले पलों को खुशियों से सजाते हैं नेकी, इंसानियत, अपनेपन का प्रेम रूपी दीपक जगमगाते है पुरानी बातों को भूल कर नई उमंग से सबके चेहरे पर मुस्कान लाते है चलो आने वाले पल को अंधेरों से दूर कर चांद सितारों से सजाते हैं नए सपने,नई उम्मीदों से जिंदगी में हज़ारों रंग भर आते है चलो कुछ पुराने रिश्तों में जमी धूल अपनेपन से हटाते है उनकी अहमियत बहुत है जिंदगी में गले लगा कर उनको जताते है #आने_वाला_पल #december#day30#feeling relaxed and positive 😊😊😊