#मीठा भोजन मीठा जीवन मीठा भोजन मीठा जीवन, मीठा सब कुछ लगता है। जब चिड़िया चूं चूं करती है, कितना अनुठा लगता है। खुश होकर वो चूं चूं करती ,बागों में जब आती है। डाल डाल और पात पात में ,रैन बसेरा बनाती है। जब वो दाना चुन चुन कर ,बच्चों को खिलाती है। कितना मीठा लगता है ,जब घर मे खुशियाँ लाती है। जीवन मे खुशियाँ देख, कितना मीठा लगता है। मीठा भोजन मीठा जीवन ,मीठा सब कुछ लगता है। #प्रीतम कुमार✍️ ©Pritam sidar Rock #मीठा भोजन मीठा जीवन #प्रीतम कुमार✍️