Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा नशा इन आँखों मे माही ऐसा चढ़ा हरतरफ तेरा हुआ द

तेरा नशा इन आँखों मे माही ऐसा चढ़ा हरतरफ तेरा हुआ दीदार,
मयखाने की अब कोई दिल ए तम्मना नही तुमसे हुआ यूँ प्यार,

हर तरफ तू आँब ए रवाँ सी, तेरे ही तेरे है अब यूँ जलवे हजार,
शिकवां ए बुताँ करे भी किससे, हमे तुमसे हुआ दिल ए इक़रार,



एक नशा जो तेरा मुझ पर यूँ जादू कर देगा,हर तरफ तेरी खुमारी होगी सवार,
सब भूल गए है, इन आँखों को बस अब तुम्हारा ही रहेगा हरपल माही इंतजार।

 Challenge -15 ...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन 
#तेरा_नशा_
👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा  ।
👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें ।
👔- धन्यवाद ।।
#yqbaba  #yqdidi   #YourQuoteAndMine
तेरा नशा इन आँखों मे माही ऐसा चढ़ा हरतरफ तेरा हुआ दीदार,
मयखाने की अब कोई दिल ए तम्मना नही तुमसे हुआ यूँ प्यार,

हर तरफ तू आँब ए रवाँ सी, तेरे ही तेरे है अब यूँ जलवे हजार,
शिकवां ए बुताँ करे भी किससे, हमे तुमसे हुआ दिल ए इक़रार,



एक नशा जो तेरा मुझ पर यूँ जादू कर देगा,हर तरफ तेरी खुमारी होगी सवार,
सब भूल गए है, इन आँखों को बस अब तुम्हारा ही रहेगा हरपल माही इंतजार।

 Challenge -15 ...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन 
#तेरा_नशा_
👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा  ।
👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें ।
👔- धन्यवाद ।।
#yqbaba  #yqdidi   #YourQuoteAndMine