Nojoto: Largest Storytelling Platform

अन्न का हर एक दाना है वरदान ये सत्य है अन्न बिन जी

अन्न का हर एक दाना है वरदान ये सत्य है अन्न बिन जीवन कहा
एक एक दाने कीमत उस किसान से पूछो जिसने बहुत मेहनत से इसे 
उपजाया ।
उस गरीब से पूछो जो दिन रात एक करके दो वक्त की भूख मिटाता है। 
उस भूखे रहने वाले से पूछो
जो अन्न के लिए तरसता है
ये हमारे लिए पूजनीय है 
प्राचीनता से अन्न को बहुत महत्व दिया है ।
चाहे पूजा मे भोग लगाना हो प्रसाद देना हो।
इसके एक दाने को भी गिरा दे तो अच्छा नही माना जाता  उसको उठाकर सर के लगाकर साइड मे रखते है
इसके हर एक दाने को बहुत मान देते है बड़े बुर्जुग और वो ही संस्कार हम मे आते है
अगर हम अच्छे से इज्जत करना सीख जाए अन्न की तो कोई भूखा नही रहेगा।
मिलावट न हो अन्न मे जो हमे जीवन देता है
क्योंकि सात्विक और शुद्ध खाना वरदान है

©Snehal #FoodSafety #कीमत अन्न की
अन्न का हर एक दाना है वरदान ये सत्य है अन्न बिन जीवन कहा
एक एक दाने कीमत उस किसान से पूछो जिसने बहुत मेहनत से इसे 
उपजाया ।
उस गरीब से पूछो जो दिन रात एक करके दो वक्त की भूख मिटाता है। 
उस भूखे रहने वाले से पूछो
जो अन्न के लिए तरसता है
ये हमारे लिए पूजनीय है 
प्राचीनता से अन्न को बहुत महत्व दिया है ।
चाहे पूजा मे भोग लगाना हो प्रसाद देना हो।
इसके एक दाने को भी गिरा दे तो अच्छा नही माना जाता  उसको उठाकर सर के लगाकर साइड मे रखते है
इसके हर एक दाने को बहुत मान देते है बड़े बुर्जुग और वो ही संस्कार हम मे आते है
अगर हम अच्छे से इज्जत करना सीख जाए अन्न की तो कोई भूखा नही रहेगा।
मिलावट न हो अन्न मे जो हमे जीवन देता है
क्योंकि सात्विक और शुद्ध खाना वरदान है

©Snehal #FoodSafety #कीमत अन्न की
snehal2766096596814

Snehal

New Creator