Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त भी ठीक है गुज़र तो जाता है एक तेरी याद है वहीं

वक़्त भी ठीक है गुज़र तो जाता है
एक तेरी याद है वहीं के वहीं ठहरी है
मिलना ना मिलना तो बात मुकद्दर की है
मसला तो ये है कि चाहत कितनी गहरी है
एक तू ज़िद्दी है अपनी जगह से हटता नहीं
एक दिल है कि कहीं और बैठता नहीं
और कितनी बार कहता हूँ बिखरा मत कर
फ़िर कहता है कोई मुझे समेटता नहीं
तेरी परछाई है जो लिखने को मज़बूर करती है
वरना बेवजह जख्म कोई कुरेदता नहीं, और ये 
मेरे कदम है कि खुद ब खुद तेरी ओर चल देते है
वरना सच कह रहा हूँ मैं तो उधर देखता भी नहीं  Little sarcastic
#blessedlove
#alwaysinmyheart
वक़्त भी ठीक है गुज़र तो जाता है
एक तेरी याद है वहीं के वहीं ठहरी है
मिलना ना मिलना तो बात मुकद्दर की है
मसला तो ये है कि चाहत कितनी गहरी है
एक तू ज़िद्दी है अपनी जगह से हटता नहीं
एक दिल है कि कहीं और बैठता नहीं
और कितनी बार कहता हूँ बिखरा मत कर
फ़िर कहता है कोई मुझे समेटता नहीं
तेरी परछाई है जो लिखने को मज़बूर करती है
वरना बेवजह जख्म कोई कुरेदता नहीं, और ये 
मेरे कदम है कि खुद ब खुद तेरी ओर चल देते है
वरना सच कह रहा हूँ मैं तो उधर देखता भी नहीं  Little sarcastic
#blessedlove
#alwaysinmyheart
ajayojha9101

Ajay Ojha

New Creator