शत शत बारम्बार नमन है तुम्हीं धरा के सेवक हो, इंसानों के तुम रक्षक हो, हर मर्ज की दवा हो तुम, खुदा की भेजी दुआ हो तुम, करते सबका तुम उपचार, हम करते दिल से आभार। इंसानों को स्वस्थ बनाते हो, तभी तो भगवान कहाते हो। तुमको बारम्बार नमन🙏🙏 आज डॉक्टर्स डे है। आप सभी को इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। विशेष रूप से चिकित्सकों को जिन्होंने वर्तमान महामारी के समय में अदम्य साहस और त्याग का परिचय दिया है। #yolewrimo का आज पहला दिन डॉक्टर्स के नाम। उनके नाम एक पत्र लिखें। #डॉक्टरसाहब #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi