Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो ना ! हज़ार वादे और दिलासे ना देना ... कभी नारा

सुनो ना !
हज़ार वादे और दिलासे ना देना ...
कभी नाराज़ हो जाऊ , तो बस कस के गले लगा लेना ..............♡. सुनो ! कभी मुझे खुद से दूर मत जाने देना ,
मैं सब भूल जाती हूँ , बस एक दफा सीने से लगा लेना _____❤.

रोक लोगे ना___??

हथेली पर तुम्हरा नाम लिखते है , मिटाते है ___
तुम्ही से प्यार करते है , तुम्हे ही से क्यूँ छिपाते है ______.
सुनो ना !
हज़ार वादे और दिलासे ना देना ...
कभी नाराज़ हो जाऊ , तो बस कस के गले लगा लेना ..............♡. सुनो ! कभी मुझे खुद से दूर मत जाने देना ,
मैं सब भूल जाती हूँ , बस एक दफा सीने से लगा लेना _____❤.

रोक लोगे ना___??

हथेली पर तुम्हरा नाम लिखते है , मिटाते है ___
तुम्ही से प्यार करते है , तुम्हे ही से क्यूँ छिपाते है ______.
thvachl2514

thvachl ;

New Creator