अहसास बेहिसाब, दबे हैं ज़हन में हमारे, बस कायदा उन्हें दिखाने का, दिखाना नहीं आता। हमारे इश्क की पूरी किताब, लिख चुके हैं हम दिल में हमारे। पर कम्बखत सही वक्त में, उन्हें काम लाना नहीं आता।। ऐसा नहीं है कि, दूर के रिश्तें है हमारे, बस सामने उनके, नज़दीकियों को फरमाना नहीं आता, कई चिंगारियां कई शोले, छिपे हैं दिल में हमारे, पर किसी बहाने से उन्हें छूने का, हमें बहाना नही आता।। पूरे दिन और सारी रात, हम जीते हैं उन्हीं के सहारे, बस साथ उनके, वक्त बिताना नहीं आता। वो आज भी हैं, और कल भी बस रहेंगे हमारे, पर उनके तरीकों से, ये रिश्ता हमें निभाना नहीं आता। होकर खूबसूरत सा ख्वाब, वो बसते हैं हर कतरे में हमारे, पर दिल चीर कर चेहरा उनका, दिखाना नहीं आता। हमारे इश्क की पूरी किताब, लिख चुके हैं हम दिल में हमारे। पर कम्बखत सही वक्त में, उन्हें काम लाना नहीं आता।। ©Arc Kay #shaayavita #ankahaapyaar #untoldlove #merapyaar #mywayoflove #only_you #jayaprada