Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव ना जाने कितने आते हैं, हमें

ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव ना जाने कितने आते हैं, हमें टूट कर बिखर जाना ही आता है. बस एक सवाल कि जो ख़ुश हैं, आख़िर वो क्या सीक्रेट दबा कर बैठे हैं. डिप्रेशन है सबकी लाइफ़ में, मेरी लाइफ़ में भी! कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिन्हें आप अपने ख़ास लोगों को भी बता नहीं पाते हैं और उन्हें दिल में एक़दम गहराई तक दबा कर ताला लगा लेते हैं और जब अकेले होते हैं तो उस संदूक को खोल कर घाव हरा कर लेते हैं. आख़िर ऐसा क्यों होता है कि एक बात आप चाह कर भी किसी को बता नहीं पाते! क्या उस वक़्त आपके हर अच्छे-बुरे काम में आपके साथ खड़े होने वाले लोग आपके लिए पराए हो जाते हैं? 
बस एक हिम्मत नहीं जुट पाती! अपनी लाइफ़ में कई बार फ़ेल होने के बाद भी अगर हम खड़े हैं, तो इसके पीछे कोई चमत्कारी शक्ति नहीं, बस उन लोगों का भरोसा है. हम उठेंगे हर बार, सुबह की सूरज की तरह! पर शाम होते ढल जाने के लिए नहीं, बल्कि किसी तस्वीर में क़ैद होकर दुनिया की सभी ख़ूबसूरत दीवारों पर सुबह की रौशनी बिखेरने को!

बस इतना ही था! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #longform #hindi #life #stillness
ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव ना जाने कितने आते हैं, हमें टूट कर बिखर जाना ही आता है. बस एक सवाल कि जो ख़ुश हैं, आख़िर वो क्या सीक्रेट दबा कर बैठे हैं. डिप्रेशन है सबकी लाइफ़ में, मेरी लाइफ़ में भी! कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिन्हें आप अपने ख़ास लोगों को भी बता नहीं पाते हैं और उन्हें दिल में एक़दम गहराई तक दबा कर ताला लगा लेते हैं और जब अकेले होते हैं तो उस संदूक को खोल कर घाव हरा कर लेते हैं. आख़िर ऐसा क्यों होता है कि एक बात आप चाह कर भी किसी को बता नहीं पाते! क्या उस वक़्त आपके हर अच्छे-बुरे काम में आपके साथ खड़े होने वाले लोग आपके लिए पराए हो जाते हैं? 
बस एक हिम्मत नहीं जुट पाती! अपनी लाइफ़ में कई बार फ़ेल होने के बाद भी अगर हम खड़े हैं, तो इसके पीछे कोई चमत्कारी शक्ति नहीं, बस उन लोगों का भरोसा है. हम उठेंगे हर बार, सुबह की सूरज की तरह! पर शाम होते ढल जाने के लिए नहीं, बल्कि किसी तस्वीर में क़ैद होकर दुनिया की सभी ख़ूबसूरत दीवारों पर सुबह की रौशनी बिखेरने को!

बस इतना ही था! #yqbaba #yqdidi #yqhindi #longform #hindi #life #stillness
anmolsingh7459

Anmol Singh

New Creator