Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलती राहों में भी हमको फर्ज दिखाई देता है इतने है

चलती राहों में भी हमको फर्ज दिखाई देता है
इतने है मशगूल काम में और है इतने फंसे पड़े
चले मॉल भी तो उसके बनने का कर्ज दिखाई देता है
कोई दिखे हसीना भी तो मर्ज दिखाई देता है
देखके इनकी चिकनी बाहें वैक्स का दर्द दिखाई देता है
कभी मटक चले तो पथरी और अपेंडिक्स दिखता है
मुझे हवा के झोकों में भी आह सुनाई देती है
और समंदर की लहरों में कराह सुनाई देती है
रुकते उड़ते वीमानो की मुझे तो हाय सुनाई देती है
कितनी आह भरी की इसकी सास उड़ा ले जाती है
दूर गगन में भूं भूं रोये जैसे शर्दी में लोमड गाए
जब दर्द हो दर्द ही दिखता है रोगी को मर्ज ही दिखता है
संगीतकार को दिखता होगा सा नी धा पा रे गा
व्यवसायी को शेयर दिखे और हमको दिखे नरेगा

©दीपेश #दर्द
#मनोदशा
चलती राहों में भी हमको फर्ज दिखाई देता है
इतने है मशगूल काम में और है इतने फंसे पड़े
चले मॉल भी तो उसके बनने का कर्ज दिखाई देता है
कोई दिखे हसीना भी तो मर्ज दिखाई देता है
देखके इनकी चिकनी बाहें वैक्स का दर्द दिखाई देता है
कभी मटक चले तो पथरी और अपेंडिक्स दिखता है
मुझे हवा के झोकों में भी आह सुनाई देती है
और समंदर की लहरों में कराह सुनाई देती है
रुकते उड़ते वीमानो की मुझे तो हाय सुनाई देती है
कितनी आह भरी की इसकी सास उड़ा ले जाती है
दूर गगन में भूं भूं रोये जैसे शर्दी में लोमड गाए
जब दर्द हो दर्द ही दिखता है रोगी को मर्ज ही दिखता है
संगीतकार को दिखता होगा सा नी धा पा रे गा
व्यवसायी को शेयर दिखे और हमको दिखे नरेगा

©दीपेश #दर्द
#मनोदशा