*चला कर आज दुकान झूठ पर; सच बेचने को पूरा बाज़ार भरा हुआ है, छोटी सी बात पर भी हिंसा को तैयार हैं; अंदर इतना अहंकार भरा हुआ है, आज बस एक पुतला जला देने से क्या ही हो जाएगा, जब मन के रावण से; ये पूरा संसार भरा हुआ है... . ©Amar Choudhary #dushehra #Shayari #ravan #Ram