हमारी ये ज़िंदगी, जिसे हम आला दर्जे की शानोशौकत से नवाजते है,
जिसके लिए हम दुआए करते है आजादी की,
तो कभी मौत से जिंदगी की दुहाई मांगते है,
असल में ये बस एक सफर है, किसी दूर बशी अपनी मंजिल तक जाने का,
जलाकर मांझी की हर एक हस्थी, खुद से खुद के मिल जाने का,
असली मकसद को पाने का,
#Travel#Zindagi#Self#motivate#Emotional#alone#Muhabbat#self_love#done#Maksad