Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर तुम ना मिले कभी जिंदगी बस युहीं गुजर जायेगी

अगर तुम ना मिले कभी 
जिंदगी बस युहीं गुजर जायेगी 
रोते रोते जिंदगी नहीं कटेगी मेरी 
और हसते हसते मौत आ जायेगी..|

निकलेगा जनाजा मेरा उस वक्त 
जब तुम्हारी डोली उठायी जायेगी
फूल तुम्हारे उप्पर भी फेके जायेंगे 
चद्दर मेरे उप्पर भी चढायी जायेगी...|

सजना तुम्हे होगा नहलाना मुझे करेंगे 
महफिल दोनों के साथ आयेगी 
सहेलीयां हसते हुये आयेंगे तुम्हारे 
महफिल मेरी रोते हुये जायेगी..|

फर्क यहीं रहेगा अपनाया जायेगा तुम्हे ख़ुशी सें 
मुझे रोते हुये दुनिया दफनायेगी 
मैं तो चला जाऊंगा अपनी दुनिया छोड कें  
मेरी याद आखिर तुम्हे कब तक रुलायेगी..|

तुम गुजार लेना जिंदगी खुशियो कें साथ 
यहीं दुआ मेरी तुम्हारे काम आयेगी 
डिलीट कर देना मेरी यादे दिल दिमाग सें 
क्यूँ की, मेरी याद तुम्हे हर पल रुलायेगी..||

©अश्लेष माडे (प्रीत कवी ) #Thinking  लव्ह व्हिडीओ स्टेटस तुझी माझी जोडी मराठी प्रेम कविता फक्त तुझ्यासाठी फक्त प्रेम वेडे
अगर तुम ना मिले कभी 
जिंदगी बस युहीं गुजर जायेगी 
रोते रोते जिंदगी नहीं कटेगी मेरी 
और हसते हसते मौत आ जायेगी..|

निकलेगा जनाजा मेरा उस वक्त 
जब तुम्हारी डोली उठायी जायेगी
फूल तुम्हारे उप्पर भी फेके जायेंगे 
चद्दर मेरे उप्पर भी चढायी जायेगी...|

सजना तुम्हे होगा नहलाना मुझे करेंगे 
महफिल दोनों के साथ आयेगी 
सहेलीयां हसते हुये आयेंगे तुम्हारे 
महफिल मेरी रोते हुये जायेगी..|

फर्क यहीं रहेगा अपनाया जायेगा तुम्हे ख़ुशी सें 
मुझे रोते हुये दुनिया दफनायेगी 
मैं तो चला जाऊंगा अपनी दुनिया छोड कें  
मेरी याद आखिर तुम्हे कब तक रुलायेगी..|

तुम गुजार लेना जिंदगी खुशियो कें साथ 
यहीं दुआ मेरी तुम्हारे काम आयेगी 
डिलीट कर देना मेरी यादे दिल दिमाग सें 
क्यूँ की, मेरी याद तुम्हे हर पल रुलायेगी..||

©अश्लेष माडे (प्रीत कवी ) #Thinking  लव्ह व्हिडीओ स्टेटस तुझी माझी जोडी मराठी प्रेम कविता फक्त तुझ्यासाठी फक्त प्रेम वेडे