Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat उंगली ना उठा, उठा भी तो किसी को ना गिरा, एक उंगली उठाई तो ३तेरी तरफ भी है, कैसे भूल जाते हो, कुसूर कुबूल अपना ख़ुद का दूसरे पर कैसे लगाते हो। यूं लोगों में गिनती ना कर जो दूसरों पर निर्भर रहते है। हम कौन नहीं,हम हम है ख़ुद से ही पहचान है। उंगली ना दिखा, ख़र्च करना है तो कमाने की भी ताकत दिखा। अपनी आंखो में ख़ुद की इज्ज़त बना। अपनी ज़िन्दगी की पतवार थामली मैने वालिदैन का फ़र्ज़ के पदवी अकेले मां होकर सम्भाल ली मैनें। #singlemother #proud #women #bond #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat उंगली ना उठा, उठा भी तो किसी ना गिरा, एक उंगली उठाई तो ३तेरी तरफ भी है, कैसे भूल जाते हो,