Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम रब से जो मां

मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
रब से जो मांगता हूं, वो इबादत हो तुम
दिल मेरा बेचैन है तो,  दिल की राहत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
इश्क कि वो नाजुक नज़ाकत हो तुम
बेशक दूर सही, पर मेरी अमानत हो तुम
गलतियों की सजा मंजूर है मुझे
पर मेरी सजा की ज़मानत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
इतनी खास हो तुम, दूर होकर भी पास हो तुम
मेरा अनकहा एहसास हो तुम, रब से मांगी अरदास हो तुम
इतनी खास हो तुम, दूर होकर भी पास हो तुम
मेरे जीवन की अदालत हो तुम, मेरे प्यार की वकालत हो तुम
जैसे कोई अनमोल रत्न हो, मेरी वो बेशकीमती दौलत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मुश्किलों में मेरी हिफ़ाज़त हो तुम,
अपने करीब लाने की इजाज़त हो तुम
एक पल तुम्हारे बिना नहीं रह सकता मैं,
हर पल मेरी जरूरत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मेरी जिंदगी की मंजिल हो तुम,
मंजिल को जाने वाली राहें हो तुम
मेरी डगमगाती कश्ती का साहिल हो तुम,
समंदर की मौजें हो, पर्वतों की बांहें हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मेरे ख्वाबों में रोज आती हो, वही हकीकत हो तुम
दिल मेरा बेचैन है तो, दिल की राहत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम

©Aditya Malpani मेरी मोहब्बत हो तुम मेरी राशि हो तुम
मेरी चाहत हो तुम, मेरी आशि हो तुम ❤️❤️

#Love
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
रब से जो मांगता हूं, वो इबादत हो तुम
दिल मेरा बेचैन है तो,  दिल की राहत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
इश्क कि वो नाजुक नज़ाकत हो तुम
बेशक दूर सही, पर मेरी अमानत हो तुम
गलतियों की सजा मंजूर है मुझे
पर मेरी सजा की ज़मानत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
इतनी खास हो तुम, दूर होकर भी पास हो तुम
मेरा अनकहा एहसास हो तुम, रब से मांगी अरदास हो तुम
इतनी खास हो तुम, दूर होकर भी पास हो तुम
मेरे जीवन की अदालत हो तुम, मेरे प्यार की वकालत हो तुम
जैसे कोई अनमोल रत्न हो, मेरी वो बेशकीमती दौलत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मुश्किलों में मेरी हिफ़ाज़त हो तुम,
अपने करीब लाने की इजाज़त हो तुम
एक पल तुम्हारे बिना नहीं रह सकता मैं,
हर पल मेरी जरूरत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मेरी जिंदगी की मंजिल हो तुम,
मंजिल को जाने वाली राहें हो तुम
मेरी डगमगाती कश्ती का साहिल हो तुम,
समंदर की मौजें हो, पर्वतों की बांहें हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम
मेरे ख्वाबों में रोज आती हो, वही हकीकत हो तुम
दिल मेरा बेचैन है तो, दिल की राहत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम, मेरी चाहत हो तुम

©Aditya Malpani मेरी मोहब्बत हो तुम मेरी राशि हो तुम
मेरी चाहत हो तुम, मेरी आशि हो तुम ❤️❤️

#Love