जिस तत्व से मेरा अस्तित्व है वो शख्स है पिता, जिसने अपना जीवन मुझे बनाने में दिया वो शख्स है पिता, जिसने अपना दर्द कभी ना देखा, पर मेरे दर्द को सह न सके, वो शख्स है पिता, जिसके अरमान में , जिसके हर काम मे मेरा सिर्फ मेरा भविष्य था, वो वर्तमान है पिता। मेरा धाम है पिता, मेरा मान है पिता, मेरी बिना कमाई हुई बेशकीमती दौलत है पिता, मेरे हरे पेड़ के जीवन की मजबूत जड़ें है पिता। हर शब्द कम है , हर एहसास कम है , बताने को की कौन है पिता... #FathersDay हर शब्द कम है , हर एहसास कम है बताने की कौन है पिता.... #father #fatherlove #imotions #myfather #myfathermyhero