अफसोस एक अफसोस मुझको हर रोज होता है उसके बिछड़ जाने पर अफसोस होता है वो आती है रात ख्वाबों में मिलने इसलिए दिन के सूरज पर अफसोस होता है इन आंखों ने देखा है उसे जाते हुए अब इसी आंखों पर अफसोस होता है पढ़कर रोमियो जूलेट हीर फरा लैला मजनू अब मोहब्बत करने वालों पर अफसोस होता है उसकी बेवफाई का तो कोई शिकवा नहीं मुझे मगर उसे पे चिल्लाने का अफसोस होता है मुझे विश्वा कभी पढ़ा ही नहीं उस पर एक शायरी और अब ऐसी गजलें को पढ़ने पर अफसोस होता है ©broken heart(analystprakram) #Moon status sad sad shayari sad status sad quotes sad shayari shital