Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे यकीन नहीं होता वो सत्य है धरती पर चांद उतर आ

मुझे यकीन नहीं होता वो सत्य है 
धरती पर चांद उतर आया जैसे मिथ्य है 
बालों की लटे जैसे पेड़ों की छांव 
झीलनुमा आंखों में मैं गोता लगाता हुआ नाव 
खूबसूरती का ऐसा मिलाप जैसे शबनम और शबाब 
नाजुक फूल को बाग बना देते हैं उसके बालों पर गुलाब

©NISHA DHURVEY
  #उसकेबालोंपरगुलाब