दिल मे दबे से दर्द की रिहाई करेंगे तो रोयेंगे.. आंखों में कैद आसूं जब छलकेंगे तो रोयेंगे.. माना कि उन्होंने बेहिसाब रुलाया है हमें.. फिरभी गर वो अपनी आंखें कभी भरेंगे तो रोयेंगे.. यादों को समेटा है तब तो ज़रा न बहे ये आंसू.. तुम्हारी दी यादों को जब मिटाएंगे तो रोयेंगे.. उनसे इश्क़ हमने कुछ ऐसे निभाया है कि जब वो हमसे आकर नज़रे मिलाएंगे तो रोयेंगे.. वो गुलाब जो हमारी मोहब्बत के गवाह है.. जब वो टूट रिश्ते की खबर जानेंगे तो रोयेंगे.. वो इश्क़ भरे ख़त जब भी पढ़ो हंसा देते है मुझे.. तुम्हारी दी हुई अब ये निशानी जलाएंगे तो रोयेंगे.. तुम्हारे सितम का दिल को अब भी यकीं नहीं हुआ अब इस नादान दिल को यकीन दिलाएंगे तो रोयेंगे #NojotoHindi #Hindipoetry #lovequotes #dard #pain #incomplete