Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाठशाला आखिर क्या है यह पाठशाला? पाठ मतलब होता

पाठशाला


आखिर क्या है यह पाठशाला? 
पाठ मतलब होता है पढ़ाई,
और शाला का मतलब समझते थे
 लोग दीदी का छोटा भाई
लेकिन कौन समझाये की 
शाला का मतलब होता है
 घर जिस्में मस्ती और पढाई करते हम दिन
 भर जहां टीचर की पिटाई,बच्चपन की लड़ाई,
 पढ़ते समय लेते थे अगंराई 
और दोस्तों को कहते थे भाई,भाई 
जहां दोस्तों का भंडार था 
जो चुगलियों का अंबार था
 जहां न कोई जातिवाद था 
और ना किसी  धर्म का अहंकार था 
बस था तो सिर्फ दोस्ती की दोस्ती का अंगर था
जहाँ होमवर्क की आङ में पिटाई 
और स्टिक द्वारा दोस्तो के कुटाई ,
मुझे देख मन ही  मन में लडाई ,
वहाँ रोज का आम बात था 
बस दोस्तों का हाथ था 
और शिक्षक का साथ था
 बस मन में एक विश्वास था
 की लिखना मुझे एक इतिहास है।
लोगों की बातें लोगों की करवाहट से
मैं अंजान रहूंगा, मेरा वचन ही
 मैं हमेशा अपने पढाई के प्रति कुर्बान रहूंगा
 कुछ लोगो के लिए पढाई एक मजाक है 
उनके लिए मेरे पास एक जवाब है
 ना कर तू मेहनत तेरा भाग्य खुदा लिखेगा
 एक दिन तू ही रिक्शावाला बनके 
मेरी मंजिल का फासला दूर करेगा
 क्योंकि तेरे लिए पढ़ाई एक मजाक है
 और मेरे लिए पढाई सर का ताज है 
याही मेरा आन, बान और शान है।

©Shivam Singh पाठशाला
पाठशाला


आखिर क्या है यह पाठशाला? 
पाठ मतलब होता है पढ़ाई,
और शाला का मतलब समझते थे
 लोग दीदी का छोटा भाई
लेकिन कौन समझाये की 
शाला का मतलब होता है
 घर जिस्में मस्ती और पढाई करते हम दिन
 भर जहां टीचर की पिटाई,बच्चपन की लड़ाई,
 पढ़ते समय लेते थे अगंराई 
और दोस्तों को कहते थे भाई,भाई 
जहां दोस्तों का भंडार था 
जो चुगलियों का अंबार था
 जहां न कोई जातिवाद था 
और ना किसी  धर्म का अहंकार था 
बस था तो सिर्फ दोस्ती की दोस्ती का अंगर था
जहाँ होमवर्क की आङ में पिटाई 
और स्टिक द्वारा दोस्तो के कुटाई ,
मुझे देख मन ही  मन में लडाई ,
वहाँ रोज का आम बात था 
बस दोस्तों का हाथ था 
और शिक्षक का साथ था
 बस मन में एक विश्वास था
 की लिखना मुझे एक इतिहास है।
लोगों की बातें लोगों की करवाहट से
मैं अंजान रहूंगा, मेरा वचन ही
 मैं हमेशा अपने पढाई के प्रति कुर्बान रहूंगा
 कुछ लोगो के लिए पढाई एक मजाक है 
उनके लिए मेरे पास एक जवाब है
 ना कर तू मेहनत तेरा भाग्य खुदा लिखेगा
 एक दिन तू ही रिक्शावाला बनके 
मेरी मंजिल का फासला दूर करेगा
 क्योंकि तेरे लिए पढ़ाई एक मजाक है
 और मेरे लिए पढाई सर का ताज है 
याही मेरा आन, बान और शान है।

©Shivam Singh पाठशाला
shivamsingh9584

Shivam Singh

New Creator