Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझको देख कर ही मेरे दिल को चैन-ओ-सुकून मिलता है,

तुझको देख कर ही मेरे दिल को चैन-ओ-सुकून मिलता है,
मेरा पहला प्यार है तू और तू ही तो मेरे दिल की चाहत है।

तेरे बिना बेस्वाद है ये जिंदगी, तू वो नमकीन सी चाहत है,
तेरे बिना अधूरी है जिंदगी, तू ही तो मेरी रुह की राहत है।

धड़कता हैं दिल तेरे ही लिए, तू ही मेरे दिल की धड़कन है
मचलता है दिल तुमसे मिलने को, तू ही मेरे लिए आयत है।

ख्वाबों ख्यालों को भी, हर पल तेरी ही ख्वाहिश रहती है,
तुझसे सांँसे चलती है, तुझसे ही मेरी जिंदगी सलामत है।

मेरी जिंदगी के हर गम और हर खुशी में तू ही शामिल है,
तू है तो जिंदगी है मेरी, तुझसे ही तो मेरी दुनिया जन्नत है।


 ♥️ Challenge-506 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
तुझको देख कर ही मेरे दिल को चैन-ओ-सुकून मिलता है,
मेरा पहला प्यार है तू और तू ही तो मेरे दिल की चाहत है।

तेरे बिना बेस्वाद है ये जिंदगी, तू वो नमकीन सी चाहत है,
तेरे बिना अधूरी है जिंदगी, तू ही तो मेरी रुह की राहत है।

धड़कता हैं दिल तेरे ही लिए, तू ही मेरे दिल की धड़कन है
मचलता है दिल तुमसे मिलने को, तू ही मेरे लिए आयत है।

ख्वाबों ख्यालों को भी, हर पल तेरी ही ख्वाहिश रहती है,
तुझसे सांँसे चलती है, तुझसे ही मेरी जिंदगी सलामत है।

मेरी जिंदगी के हर गम और हर खुशी में तू ही शामिल है,
तू है तो जिंदगी है मेरी, तुझसे ही तो मेरी दुनिया जन्नत है।


 ♥️ Challenge-506 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।