Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर मंजर में रफ्तार है तो रुकी ये जमीं सी क्यूँ है

हर मंजर में रफ्तार है तो रुकी ये जमीं सी क्यूँ है
खुशऩुमा ये वक्त है तो लम्हों में ये गमी सी क्यूँ है
छुपा दरम्यां कुछ नहीं तो लबों पे ये खामोशी सी क्यूं हैं
हो चुके दो जिस्म एक ही तो बीच में ये लकीर सी क्यूँ है
शीशे में दिखे हमराही ही तो सूरत ये धुँधली सी क्यूँ है
मैंजिल है इस सफर की एक ही तो राहें ये अलग सी क्यूँ है
उमड़ता सीने में प्यार ही तो दिलों में ये खामोशी सी क्यूँ है
हैं सांसों में महक तेरी तो अहम की ये दुर्गंध सी क्यूँ है
हैं करीब तु इतना मेरे तो बीच में ये दूरी सी क्यूं है
रह ना सके एक दूजे बिन तो कदमों में ये रुकावट सी क्यूँ है
रह ना सके एक दूजे बिन तो कदमों में ये रुकावट सी क्यूँ है

©Dr Yagyanik Barwar #Raftar  #Khamoshi  #Gami  #Humrahi #Rukawat #Ekjismekjaan #lakeer #Couple
हर मंजर में रफ्तार है तो रुकी ये जमीं सी क्यूँ है
खुशऩुमा ये वक्त है तो लम्हों में ये गमी सी क्यूँ है
छुपा दरम्यां कुछ नहीं तो लबों पे ये खामोशी सी क्यूं हैं
हो चुके दो जिस्म एक ही तो बीच में ये लकीर सी क्यूँ है
शीशे में दिखे हमराही ही तो सूरत ये धुँधली सी क्यूँ है
मैंजिल है इस सफर की एक ही तो राहें ये अलग सी क्यूँ है
उमड़ता सीने में प्यार ही तो दिलों में ये खामोशी सी क्यूँ है
हैं सांसों में महक तेरी तो अहम की ये दुर्गंध सी क्यूँ है
हैं करीब तु इतना मेरे तो बीच में ये दूरी सी क्यूं है
रह ना सके एक दूजे बिन तो कदमों में ये रुकावट सी क्यूँ है
रह ना सके एक दूजे बिन तो कदमों में ये रुकावट सी क्यूँ है

©Dr Yagyanik Barwar #Raftar  #Khamoshi  #Gami  #Humrahi #Rukawat #Ekjismekjaan #lakeer #Couple