सत्य अहिंसा की बहा दे बयार ऐसा वीर चाहिए उबाल है देश मैं बहुत विनम्र सोच चाहिए एक नहीं दो नहीं यारो लाखों गांधी चाहिए सत्याग्रह पर अड़े रहे प्रगति पथ पर डटे रहे त्याग,तर्पण,तपस्या,अर्पण देश हित की आंधी चाहिए ... दर्शन गांधी न बैठे चित्त मैं जो है अपढ़ ,है जो आवारा शांति का संवाहक है यारो देश हमारा प्रेम के दो बोल, बोल दो , फिर हर कोई तुम्हारा रचि हुई हाथो मैं मैहंदी,देश प्रेम की चाहिए जातिवाद का मिटा दे दंश छुआछूत चुग ले बन हंस ऐसे पवित्र पुरूष की क्रांति चाहिए मातृभाषा के उद्धारक कौशल शिक्षा के प्रचारक बेड़ियां अबलाओ की , पायल चांदी तोड़ने वाला चाहिए पुण्य पुरूष का जन-गण- मन लोकतंत्र का बहुजन मन वैष्णव जन की संगीत सौंधी चाहिए एक नहीं दो नही .... #MohanDasGandhi #Gandhi #हरप्रीत #Nojotonews #Nojotohindi #Nojotoquota #nojotomusic #Nojotostory #Hindikavi #Nojotolove #Deshprem