उसने बोला था कि उसके दिल पर, नाम लिखा हुआ है उसके आशिक का...... मगर अफ़सोस तो इस बात का है, कि कमबख़्त वो नाम हमारा नहीं है......... उसको हमसे मोहब्बत आज भी है, हमारे पास सबूत भी है इस बात का......... क्योंकि उसने हमारा दिया हुआ कंगन, अपने हांथ से आज तक उतारा नहीं है...... ©Poet Maddy उसने बोला था कि उसके दिल पर, नाम लिखा हुआ है उसके आशिक का...... #Heart#Name#Lover#Written#Regret#Proof#Bracelet#Hand..........