तुम्हारे छोड़कर चले जाने के बाद, ज़िंदगी तुम्हारे नाम कैसे गुज़रेगी......... थोड़ी तो तुम्हारे साथ गुज़र ही गई, न जाने अब तमाम कैसे गुज़रेगी.......... तुम्हारे साथ यूं तो गुज़ार दिए हैं, हमने खुशियों के मौसम अनगिनत........ अब तो खुदा ही जाने बिन तुम्हारे, गमों से भरी हुई शाम कैसे गुज़रेगी........ ©Poet Maddy तुम्हारे छोड़कर चले जाने के बाद, ज़िंदगी तुम्हारे नाम कैसे गुज़रेगी......... #Life#Name#Spend#Time#Experience#ConutlessSeason#Happiness#Evening#Sorrow........