आओ मिलकर इस नव वर्ष में एक कदम उठाये। पेड़, पौधों, परिंदों, जानवरों को बचाने का हर मुमकिन कदम उठाये।। पेड पौधे सदियों से हमें अनेकों चीजें देते आए। आओ मिलकर पेड़ों की कई प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाये।। परिंदों और जानवरों के बिना ये संसार सूना सूना है। आओ मिलकर कुदरत के इन नन्हें मासूम बच्चों को बचाये।। ©Aishwarya CMH #hindunewyear #Life #Motivation #Nojoto #Nature #Like #Hindu #aishwaryacmhnature #Feeling #nojotohindi