सपनों से भरा होता है ये जीवन आशाएं अनेक जगाता है, रोज़ाना नए रास्तों से गुजरकर नई मंज़िलें दिखलाता है, अंतहीन कष्टों को भेदकर नई ऊर्जा जगाता है, सुख भले न मिले ज़िन्दगी में मेहनत करना सिखलाता है, भूतकाल का करो त्याग वर्तमान ही राजा है, जी लो आज हर पल हर पल बड़ा प्यारा है।। #Jasbaat