हम दोनों हमेशा पागलों की तरह लड़ते है कभी छोटी बातों पर तो कभी बिना वजह, फिर भी, हमारे बीच एक ऐसा गहरा जुड़ाव है कि एक-दूसरे से दूर रहना नामुमकिन है, झगड़े के बाद भी हम एक-दूसरे की परवाह करते है, मानो हमारी लड़ाई सिर्फ दिखावा हो, चाहे जितनी भी मुश्किलें आएँ, हमारे बीच की इस अटूट समझ और प्यार हमें हमेशा एक साथ बनाए रखता है, जैसे हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्यार में झगड़े लड़ाई का होना अच्छा है🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #thought