Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो शख्स,कोई और नही मेरा ही दूसरा किरदार हैं, जो हर

वो शख्स,कोई और नही मेरा ही दूसरा किरदार हैं,
जो हर पल हर क्षण मेरे सोये अरमानो को जगाता हैं,
 मेरे होने का एहसास व मेरा वजूद महसूस करवाता हैं,
खो न जाऊँ इस भीड़ में,कहिं समाप्त न हो जाऊँ,
मुझें सितारों की भांति इस अंनत जग में जगमगाता हैं,
मेरा खोया व कहीं गुम हो गया अस्तित्व याद कराता हैं,
क्या सही हैं व क्या ग़लत हैं ,की पहचान करवाता हैं,
ये मेरा नैतिक पतन व गलत राह जाने से बचाता हैं,
मनोवैज्ञानिकों ने इसे परां अहम का नाम दिया हैं,
यह वास्तविकता से मुझें परिचित करवाता हैं।
 वो शख़्स...
#woshakhs #collab #yqbhaijan  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Bhaijan
वो शख्स,कोई और नही मेरा ही दूसरा किरदार हैं,
जो हर पल हर क्षण मेरे सोये अरमानो को जगाता हैं,
 मेरे होने का एहसास व मेरा वजूद महसूस करवाता हैं,
खो न जाऊँ इस भीड़ में,कहिं समाप्त न हो जाऊँ,
मुझें सितारों की भांति इस अंनत जग में जगमगाता हैं,
मेरा खोया व कहीं गुम हो गया अस्तित्व याद कराता हैं,
क्या सही हैं व क्या ग़लत हैं ,की पहचान करवाता हैं,
ये मेरा नैतिक पतन व गलत राह जाने से बचाता हैं,
मनोवैज्ञानिकों ने इसे परां अहम का नाम दिया हैं,
यह वास्तविकता से मुझें परिचित करवाता हैं।
 वो शख़्स...
#woshakhs #collab #yqbhaijan  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Bhaijan