तेरी तरह बेवफ़ा बिकाऊ बाजारू नहीं हूं मैं जिसने एक बार खो दिया दूजी बार नहीं मिलूंगा मैं। सुना है कल व्रत है सुहाग का तेरे आशिकों के मेले में छलनी के उस पार नहीं मिलूंगा मैं।। लाल साड़ी हरी चूड़ियां काजल सब खरीद लेना पैर थक जायेंगे घूमकर तेरी तरह बीच बाजार नहीं मिलूंगा मैं किसी के पैर छुए पति मानकर, किसी के नाम की मांग भरी इन चौंचलों से तुझे एक तो क्या जन्म हज़ार नहीं मिलूंगा मैं वैसे तो तेरा कोई भाई नहीं है पर तेरे अनुज की कॉल आई है वो तुझे रोज मिले चाहे पर अब तीज त्यौहार नहीं मिलूंगा मै वो तेरे और आशिक़ रहे होंगे जो घंटे बिता गए तेरे संग मैं घर आता हूं उनकी तरह अकेले होटल कार नहीं मिलूंगा मैं याद है मुझे तेरी मां ने प्यार से बेटा कहा था मुझे खट्टी दही तेज नमक के साथ पुलाव खाने इस बार नहीं मिलूंगा मैं अच्छा हुआ नौकरी नहीं थी वरना कलम पकड़ लिखता कौन नीरज की गरिमा की कसम, कवि हूं तो बेरोजगार नहीं मिलूंगा मैं ©Neeraj Vats #करवाचौथ #Karwachauth #karwachauthspecial #करवाचौथ🌜 #Karwachauth💫🌃🌝 #बेवफा