Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिया काहे तुम बिदेस गए लिखे तुम्हें नित संदेस नए

पिया काहे तुम बिदेस गए
लिखे तुम्हें नित संदेस नए

पहरों निहारे सभी बाट हमने
नयनों को किया गुलाब हमने
जलाए बिरहन के चिराग हमने
बेरंग बिताई हर रात हमने
पकड़ सहेली का हाथ हमने
साझा किए जज्बात हमने..

बाँध धीर का टूट गयो जब
नीर संग बहाये कई ख्वाब हमने
मन उपजे बीज शंका के
दिया ना जो कोई जवाब तुमने..

हमें भूल बस क्यूँ परदेस गए
पिया काहे तुम बिदेस गए!!
-KaushalAlmora


 #पिया 
#विरह 
#परदेस 
#विदेस
#yqdidi 
#yqbaba 
#love 
#wait
पिया काहे तुम बिदेस गए
लिखे तुम्हें नित संदेस नए

पहरों निहारे सभी बाट हमने
नयनों को किया गुलाब हमने
जलाए बिरहन के चिराग हमने
बेरंग बिताई हर रात हमने
पकड़ सहेली का हाथ हमने
साझा किए जज्बात हमने..

बाँध धीर का टूट गयो जब
नीर संग बहाये कई ख्वाब हमने
मन उपजे बीज शंका के
दिया ना जो कोई जवाब तुमने..

हमें भूल बस क्यूँ परदेस गए
पिया काहे तुम बिदेस गए!!
-KaushalAlmora


 #पिया 
#विरह 
#परदेस 
#विदेस
#yqdidi 
#yqbaba 
#love 
#wait
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator