Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहे दिन उजियारा हो, या घनघोर अंधेरी रात, आग उगलत

चाहे दिन उजियारा हो, 
या घनघोर अंधेरी रात,
आग उगलती गर्मी हो,
या प्रलयकारी बरसात।

हाड़ कँपाती सर्द सुबह, 
या जलती जेठ दूपहरी।
हर मौसम हर हाल में खड़ा, 
देश का बनकर प्रहरी॥

मान देश की रखने जिसने, 
कफ़न तिरंगा पहना।
हम भारत के काया और, 
#सैनिक हमारा #गहना ॥
✍🏻@raj_sri #sainik
चाहे दिन उजियारा हो, 
या घनघोर अंधेरी रात,
आग उगलती गर्मी हो,
या प्रलयकारी बरसात।

हाड़ कँपाती सर्द सुबह, 
या जलती जेठ दूपहरी।
हर मौसम हर हाल में खड़ा, 
देश का बनकर प्रहरी॥

मान देश की रखने जिसने, 
कफ़न तिरंगा पहना।
हम भारत के काया और, 
#सैनिक हमारा #गहना ॥
✍🏻@raj_sri #sainik