दिन प्यार का है, पर हम तो यार पर लिखेंगे वो करते है शक़, पर हम तो ऐतबार पर लिखेंगे इश्क़ में अगर हारे, तो हम बेझिझक हार पर लिखेंगे वो लाख चिल्ला ले हमपर, पर हम उनके लिए हर लफ्ज़ प्यार से लिखेंगे सब्र बेहद ज़रूरी सा है मोहतरमा, थोड़ा सा आप रखिये ज़्यादा सा हम रख लेंगे।। ©wannabelyricist दिन इश्क़ का है। #lovetaj #Love #lovelife #iwiltrytofixu