मत बटो मजहब को देश के नाम , मै फ़िर अऊगा , अऊगा भारत मां , तुझ को आजाद करा ऊगा , जी करता है मै भी कह दू ,पर मजहब से बंध जाता हू मै मुसलमान हू पुरनजन्म की बात नहीं कर पाता हू हा ख़ुदा अगर मिल गया कही ,अपनी झोली फैला दूगा और जन्नत के बदले , उससे पुर्णजन्म ही मागु गा कुछ सब्द कहने से तुम मजबूर हो , और कुछ से मै और फर्क ना रहता तो तेरे लिए भगवान् और मेरे लिए अल्लाह ना होता ,मै मोहब्बत करता हूँ वतन हिन्द से , लहू जो तेरी है वो मेरी है ।।काश इन सब्बद को समझ पाता तू , तो दीवारें नफ़रत की तयार ना होती , चलो , हम सब मिल कर एक मीनार बनाएं , तुम सजदा करो और मै पहरेदारी करु , फ़िर लोग कहे गे , है एक ऐसा भी देश जहां इंसान रहते हैं , और गर्व से उसे हिन्दुस्तान कहते हैं ।।। #love #storeis #life #indian