ले चल मुझे ए माझी, नदिया के पार तू। ख़ामोशियाँ हैं प्यारी, मुझे न पुकार तू। रखता नहीं अकेला , जहाँ मे किसी को, खोना न अपने रब का, कभी एतबार तू। मिलता नहीं नसीब से, ज़्यादा किसी को, तेरा भी वक़्त आएगा, कर इन्तज़ार तू। याराना हो गया है, वीरानो से हमारा, "फिराक़", अब न करना, ज़िक़्रे-बहार तू। ले चल मुझे... #लेचलमुझे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi