न रोता हूं मैं , न बिलखता हूं मैं जिंदगी को घुट-घुट कर जीता हूं मैं हर पल तेरी यादों के साए में सहर को शाम करके सोता हूं मैं खुद से ही क्यों रूठा हुआ हूं मैं खुद से ही खुद को मना रहा हूं मैं वो ना आएंगे यह बात सच है जानता हूं मैं फिर भी उनके इंतजार में खड़ा हूं मैं ©MM Mumtaz #खड़ा #रोता #standAlone #L♥️ve #intezaar #urdu #urduadab #Urdughazal #nojato