वो कौन थी? शेषांश(2) से आगे.......... कैप्शन में पढ़ें। #yostowrimo में आज कहानी कच्चे आम की। #कच्चेआम #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi वो कौन थी? शेषांश(2) से आगे........ मानव वापस लौट आता है। उसका मन उदास है। तभी उसका मकान मालिक आ जाता है। वह उसके उतरे हुए मुँह को देखकर पूछता है कि कोई समस्या है क्या? वह यकायक कहने लगता है कि हाँ!एक .........(फिर चुप होकर) नहीं कोई समस्या नहीं। फिर आप चिंतित से क्यों लग रहे हैं? कुछ नहीं अधिक काम होने के कारण ऐसा लग रहा होगा। उसने उत्तर दिया। इसके बाद वह अपने काम के निपटारे में लग जाता है उसे आज शाम तक काम पूरा करके एक रिपोर्ट तैयार करके देनी है। लेकिन वह कौन थी? यह बार बार उसे याद आ रहा था। अब उसकी रिपोर्ट तैयार हो गई थी। वह रिपोर्ट देने ही जाने वाला था कि उसका फोन बजा। फोन रिसीव किया तो पता लगा जिनको रिपोर्ट देनी है वह अपने कार्यालय पर नहीं हैं। कल आना।