पाखंड कैसे जन्म लेता है इस पेड़ को गौर से देखिए, मंदिर पर जाते वक्त किसी व्यक्ति की चाबी गिर गई पीछे से एक बुजुर्ग आ रहे थे, उन्हें चावी मिल गई, काफी देर तक इंतजार किया कि कोई आ जाय अपनी चाबी ले जाये, लेकिन कोई नहीं आया, बुजुर्ग ने चाबी उठाई और एक पेड़ पर टांग दी और मंदिर में भगवान जी से मिलने चले गए, पीछे से आने वाले ने देखा कि एक चावी यहां टाँग कर मंदिर में जाया जाता है... अब परंपरा हो गई है कि चाबी टांगने के बाद ही मंदिर में भगवान जी के दर्शन होंगे। पेड़ की हालत आपके सामने है। ©KhaultiSyahi #Brahmamuhurat 4:33 AM #Pakhand #Pakhandi #mandir #khaultisyahi #think #read #Implementation #Real #lifeexperience