Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक चाह है, हो सपनो से सुंदर घर हमारा, चारों ओर खुश

एक चाह है, हो सपनो से सुंदर घर हमारा,
चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली,
आपस में हो येसा प्यार हमारा,
रहे गम से दूर हम,ममता की छाव हो सर पर,
पापा की डाट और प्यार हो,
भाई बहिन का झगडना,आपस में हो तालमेल, हो
हो सपनो से भी सुनदर घर हमारा। सपनो का घर।
एक चाह है, हो सपनो से सुंदर घर हमारा,
चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली,
आपस में हो येसा प्यार हमारा,
रहे गम से दूर हम,ममता की छाव हो सर पर,
पापा की डाट और प्यार हो,
भाई बहिन का झगडना,आपस में हो तालमेल, हो
हो सपनो से भी सुनदर घर हमारा। सपनो का घर।